मुन्ना मवाली 7 सितंबर को फिल्म बिहार झारखंड में एक साथ प्रदर्शित






आखिर मुन्ना मवाली का रिलीज डेट आ गया है 7 सितंबर को फिल्म बिहार झारखंड में एक साथ प्रदर्शित हो रही है .----------------------------------------------------------------------------------------------------------YouTube पर Zee Cinema डिजिटल चैनल के द्वारा रिलीज हुआ था एक ही सप्ताह में यह फिल्म का ट्रेलर 1M क्रॉसओवर हुआ इससे साबित होता है कि इस फिल्म के प्रति लोगों का रुझान दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है इसी के मद्देनजर देखते हुए इस फिल्म के डायरेक्टर एवं निर्माता ने फिल्म का रिलीज डेट 7 सितंबर को लागू किया है इस फिल्म में भोजपुरी के सुपरस्टार गायक एवं नायक प्रमोद प्रेमी यादव जी इनके साथ दो अभिनेत्री अंजना सिंह पूनम दुबे और विलेन के रूप में मनोज सिंह टाईगर एवं अयाज खान जी हैं इस फिल्म के गाना लोग काफी पसंद किए हैं जिस तरह से ऑनलाइन या फिल्म का ट्रेलर हो या फिल्म ऑडियो हो लोगों ने बहुत पसंद के अब देखना है कि थिएटर में इस फिल्म को कितना लोग प्यार दुलार देते हैं लेकिन प्रमोद प्रेमी Jeet फिल्म के प्रति काफी उत्साहित हैं वह इस फिल्म के प्रमोशन के लिए अपना एक फिल्म हम किसी से कम नहीं के निर्देशक एवं निर्माता से टाइम निकालकर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए बिहार जल्द ही आ रहे हैं तो आप लोग अपना प्यार आशीर्वाद अवश्य दें

No comments

Powered by Blogger.