वाराणसी :- युवक व युवती ने फॉसी लगाकर दी जान
वाराणसी :- जिला वाराणसी के नारायणपुर क्षेत्र में बहेड़ा नामक गांव में युवक व युवती ने फांसी लगाकर दी अपनी जान ,दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं लड़का का नाम शुभम और लड़की का काल्पनिक नाम रीना है, स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं या इस तरह की पहली घटना है इस क्षेत्र में जहां इस मौसम में हरियाली पूर्ण वातावरण और लहराती धान की फसल उसी बीच बीच में बिजली के तार के खंभे से लटक दोनों ने अपनी जान दे दी गुप्त सूत्रों के मुताबिक दोनों पागल प्रेमी थे लेकिन अभी मामला पूरी तरीके से स्पष्ट नहीं है !!

Post a Comment