एसपी सिटी ने की खुदकुशी की कोशिश
कानपुर, उत्तर प्रदेश में ऑफिसर के खुदकुशी का मामला किसी भी तरह से थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। कानुपर में आईपीएस ऑफिसर के तौर पर नियुक्त सुरेंद्र कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। फिलहाल रीजेंसी अस्पताल में उनका इलाज कराया जा रहा है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। फिलहाल इस बात पर किसी भी तरह का कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस है। उनका ट्रांसफर कुछ समय पहले ही कानपुर में हुआ था। वह सुरेंद्र एसपी पूर्वी के पद पर नियुक्त थे। साथ ही उनकी पत्नी कानपुर में एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार की सुबह सुरेंद्र कुमार की तबीयत एकदम से खराब हो गई। इसके बाद उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, अधिक मिला जानकारी के मुताबिक इस वक्त कानपुर के सभी बड़ अधिकारी अस्पताल जा पहुंचे है। ऐसा बताया जा रहा कुमार दास ने जहरीला पदार्थ खाया है। इसके साथ ही इस मामले में किसी भी तरह से पुष्टि नहीं हुई है।।

Post a Comment