गोल्ड अक्षय के साथ काम कर चुकीं रीमा कागतीहिमा दास की फैन हो गई हैं।
गोल्ड’ भी पर अक्षय के साथ काम कर चुकीं रीमा कागतीहिमा दास की फैन हो गई हैं। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार के लिए वे इस फिल्म को डायरेक्ट कर सकती हैं। उनसे जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने वस्तुस्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा, ‘ यह तो नहीं मालूम कि मैं फिल्म किस पर बनाऊंगी, मगर सच कहूं तो मुझे हिमा दास ने काफी इंस्पायर किया है। वे मेरी लेटेस्ट इंस्पिरेशन हैं। मुझे विनेश फोगाट की जीत भी बहुत इंस्पायर कर गई है। इन लोगों को बिना सजदा किए आप रूक नहीं सकते। ऐसी हस्तियां सही मायनों में मुल्क का सिर सम्मान से ऊंचा करती हैं।‘
रीमा आगे कहती हैं, ‘स्पोट्र्स फिल्में और बननी चाहिए। वह इसलिए कि इनके जरिए इंडियन स्पोट्र्स की राहों में आ रही दिक्कतों को जान सकते हैं। मिसाल के तौर पर पिछली बार एक इवेंट में खिलाडि़यों की बजाय ब्यूरोक्रैट्स तमाम सुविधाएं एन्ज्वॉय कर रहे थे। उनका टेम्परामेंट स्पोट्र्स स्पिरिट को डिसअपॉइंट करने वाला होता है। वह सब जब फिल्मों में बारीकी से आता है तो सिस्टम और लोग सबकी नजर पड़ती है और बड़े बदलाव का आगाज होता है। अच्छी बात है कि आगे और भी स्पोट्र्स बायोपिक बन रही हैं।‘

Post a Comment