हॉट अभिनेत्री प्राची ठक्कर को "वुमन ग्लोरी अवार्ड

टीवी की खूबसूरत व हॉट अभिनेत्री में से एक प्राची ठक्कर को पुणे में आयोजित एक समारोह में "वुमन ग्लोरी अवार्ड" से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड देश की उन चुनिंदा महिलाओं को दिया गया है, जिन्होंने अपने-अपने फील्ड में एल अलग मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें, नीली छतरी वाली फेम प्राची 'कसौटी ज़िन्दगी की', 'तू कहे अगर', 'कागज की कश्ती', 'हवन' के अलावा कई और टीवी शोज़ के जरिये लोगों की पसंद बन चुकी हैं. ज़ीटीवी के पॉपुलर शो 'सेठ जी' में उनका किरदार बहुत सराहा गया था. अभी COLORS TV पर चल रहे शो Silsila Badalte Rishto Ka का में भी प्राची का डिफरेंट रोल लोगों को आकर्षित कर रहा है. अवार्ड लेने के बाद फिल्मिनिज्म से बातचीत में प्राची ने कहा कि मैं बस काम करना जानती हूं, लोगों को मेरा काम पसंद आता है, इससे बड़ी खुशी मेरे लिए और क्या होगी. वुमन ग्लोरी अवार्ड के लिए मैं आयोजकों को तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उनलोगों ने मुझे इसके काबिल समझा. मैं दर्शकों के दिल में हमेशा ऐसे ही रहना चाहूंगी

No comments

Powered by Blogger.