मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट संचालक की पिटाई


मुजफ्फरपुर मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट संचालक कुछ दिनों से एक बहन को फेसबुक पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था, ब्लैकमेल करता था और short form मे बेहूदा किस्म का महिलाओं-बहनों के प्रति स्टेटस डालता था। बहन के लाख समझाने पर भी नहीं माना तो अंत मे बहन स्वयं उसके रेस्टोरेंट पहुंचकर रेस्टोरेंट संचालक की जमकर पिटाई कर दी युवक अभी पुलिस हिरासत मे है। मुझ से पुछी क्या करना चाहिए दी तो मैने कहा पहले पिटाई .....इसके खिलाफ तो प्रमाण था तो साहसी बहनें पहुंच गई और सही पुछिऐ तो मै भी प्रतिक्षा मे हूँ एक लड़का और कुछ अविकसित मानसिकता के लोग हम बहनों के लिए बहुत ही अभद्र टिप्पणी ,फेसबुक स्टेटस डाल रखे है परंतु नाम को short cut मे लिखकर । इसलिए अभी तक हम बहनें खामोश है जिस दिन मुझे और हमारी सहयोगी बहनों को अविकसित मानसिकता वाले लड़के के फेसबुक स्टेटस के खिलाफ एक भी प्रमाण मिलेगा उसी दिन-उसी वक्त अविकसित मानसिकता वाले लड़के के घर पहुंचकर जमकर लताड़ लगानी है.
महिलाएं जबतक चुप रहेंगी तबतक उनका शोषण होगा बसस थोड़ी हिम्मत की जरुरत है समाज मे महिलाओं का सम्मान ना करने वालो की खैर नही , इस साहसी बहन के साहस को मेरा सलाम...!!

No comments

Powered by Blogger.