अदालत परिसर में गैंगस्टर संतोष झा की गोली मार कर हत्या
अदालत परिसर में गैंगस्टर संतोष झा की गोली मार कर हत्या

कुख्यात है संतोष झा
सीतामढ़ी और शिवहर के इलाके में कुख्यात संतोष झा बड़ा गैंगस्टर है। सीतामढ़ी में दो इंजीनियरों के हत्या के पीछे भी संतोष झा गैंग का हाथ था। हत्या के मामले में संतोष झा फिलहाल जेल में बंद था। शिवहर के रहने वाले संतोष झा ने बहुत कम वक्त में अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित किया। थोड़े दिन पहले ही संतोष झा के गैंग के सदस्य अभिषेक झा की मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Post a Comment