हादसे में पिता व पुत्र की मौत
सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर एनएच-77 के कोरलहिया चौक के समीप गुरुवार की सुबह पटना के एक अस्पताल से पिता का इलाज कराकर लौट रहे एक कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में गाड़ी पर सवार पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृत व्यक्ति की पहचान नगर थाना अंतर्गत सरावगी चौक निवासी (82वर्ष) विश्वनाथ प्रसाद चौधरी व उनके पुत्र मनोज कुमार चौधरी (52 वर्ष) के रूप में की गई। वहीं, गाड़ी ड्राइव कर रहा पुत्र तरुण कुमार चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोरख राम ने महिन्दवारा ओपी प्रभारी नीरज मिश्रा, पुअनि गुरुदेव प्रसाद को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल तरुण कुमार चौधरी को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर भेज दिया गया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Post a Comment