उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की बहन रेखा मोदी के घर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. रेखा मोदी के नाम को लेकर विपक्ष समेत बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार सुशील मोदी पर हमलावर रहे हैं.
इस छापेमारी को लेकर सुशील मोदी ने ट्वीट कर सफाई दी है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, ''रेखा मोदी मेरे दूर की चचेरी बहन है. मेरा उसके साथ कोई व्यापार या वित्तीय संबंध नहीं है. वह कई आपराधिक मामलों में शामिल है. एक मामले में उसने मेरा नाम भी खसीटा है. पिछले 10 सालों में उससे मुलाकात नहीं हुई है.बताते चलें कि आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के घर में छापेमारी की है. रेखा मोदी का घर पटना के एसपी वर्मा रोड में है. यहां इनकम टैक्स की एक टीम दोपहर बाद पहुंची. रेखा मोदी का नाम चर्चित सृजन घोटाले में भी आया था.'

Post a Comment