पिता ने छोटे पुत्र की हत्या का आरोप बड़े पुत्र पर लगाया
जिले के तरियानी छपरा क्षेत्र के ताजपुर गांव में बिजली पंखा लगाने की विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गर्दन में पेचकस घोप हत्या कर दी। यह खबर इलाके में जंगली में लगी आग की तरह फैल गई। मृत व्यक्ति के पिता शत्रुघ्न सहनी के बयान पर तरियानी छपरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें पिता ने छोटे पुत्र की हत्या का आरोप बड़े पुत्र पर लगाते हुए उसे नामजद अभियुक्त बनाया है।
पुलिस ने शव को पोष्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही तरियानी सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर गोरख राम तथा तरियानी छपरा के थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
थानाध्यक्ष बताया कि ताजपुर गांव में गुरुवार को घर में लगे बिजली सिलिंग पंखा को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हुआ। छोटे भाई रंजीत सहनी ने बड़े भाई राजीव सहनी के घर में लगा बिजली पंखा अपने घर में लगाना चाह रहा था। इसको लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया। इसमें बड़े भाई राजीव ने छोटे भाई के गर्दन पर पंखा खोलने के लिए लाए गए पेचकस से वार कर दिया और पेचकस रंजीत के गर्दन में घोप दिया।


Post a Comment