प्रेम प्रसंग मामले में हत्या

sitamarhi
सुप्पी : - सहायक थाना क्षेत्र के परसा गॉव में गुरुवार को एक युवक को आधे रात्रि में गोली मार कर हत्या ,मृतक की पहचान परसा के किशोरी राय के 20 वर्षीय पुत्र संतोष राय बताया जा रहा है . बताया गया कि गुरुवार की रात्रि को हर रोज की तरह गणेश राय के दरवाजे पर सोने गए थे . करीब एक बजे रात्रि गोली की आवाज हुई.जिसके बाद गणेश राय चिल्लाने लगे .तभी मृतक के पिता किशोरी राय पहुचे देखा कि किसी ने गोली मार दी .जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया . घटनास्थल पर सहायक थाना प्रभारी अरुण कुमार राय व पुअनि शौकत अली घटना स्थल पर पहुच मृतक के पिता किशोरी राय के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामला की कर रही है जांच। सुप्पी - स्थानीय लोगो की माने तो पड़ोसी गणेश राय के दरवाजे पर सोता था .जिसके साथ गणेश राय व उनका पुत्र सुजीत राय के साथ संतोष सोता था. मौके पर मौजूद उक्त दोनों लोगो ने बताया कि रात्रि करीब 12.30 बजे लघुशंका के लिए निकला और उसके बाद गोलियों की आवाज के साथ ही लरखरते हुए आया जिसके बाद संभालने लगा देखा कि सीने में गोली लगा था जिसके बाद चिल्लाने पर पिता किशोरी राय व स्थानीय लोग पहुचे . कुछ लोग प्रेम प्रसंग मामले हत्या को अंजाम दिया गया.

No comments

Powered by Blogger.