मॉडल एंड एक्टर प्रिन्स रनावत

pagal movie prince ranawatमॉडल एंड एक्टर प्रिन्स रनावत
 2016 मिस्टर दिल्ली के विनर रह चुके प्रिन्स रनावत अब एक मॉडल और एक्टर के रूप में 
अपना पहचान बनाने में कामयाब हो रहे है. अब तक वो 5 - 6 शार्ट मूवीज, म्यूजिक एल्बम 
 और एक फीचर फिल्म में काम कर चुके है. उनके शार्ट मूवीज की बात करे तो वो इस प्रकार है -

पागल , भारत, दारू बंद कल से, शूट आउट एट बिहार और हिन्दू -मुस्लिम भाई भाई आदि है. उनके फीचर फिल्म
का नाम - 2 मन्थस जिसके निर्माता और निर्देशक सूरज मीणा है.

प्रिन्स राणावत बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले है और मुजफ्फरपुर से अपनी पढाई की है. बात-चित में उन्होंने
बताया की उन्होंने दो फिल्मे (भाईजान और लव क्राइम) साइन किया है जिसकी शूटिंग जल्द होने वाली है.
इन दिनों वो हिन्दी फिचर फिल्म के शुट में व्यस्त हैं अभी वो दो हिन्दी फिल्म कर रहे हैं जिसमे एक फिल्म के
निर्माता विक्की आदित्य तो दुसरे कुमार अरविन्द है शूटिंग कर रहे है. सकारात्मक सोच वाले प्रिंस रनावत
ने बताया की आने वाले दिनों में कुछ और अच्छी फिल्मो में काम करने का मौका मिलेगा जिससे मै लोगो को
अपना टैलेंट दिखा सकूंगा और मुझे पहचान बनाने में कामयाबी मिलेगी .

No comments

Powered by Blogger.