देश के बाद विदेश की धरती में मचाया धूम प्रदीप पांडेय चिंटू
भोजपुरी फ़िल्म जगत के बतौर हीरो दर्शको के चहेता प्रदीप पांडेय चिंटू अब नये अंदाज़ में एवं एक्शन के बदौलत देश से बाहर विदेश की धरती दोहा कतार में भोजपुरी रंगारंग क्रार्यक्रम में घमाशान धूम मचाया ।जो भारत एवं नेपाल के लाखों भोजपुरी दर्शको के दिल पर छा चुके है।एक दशक से दर्जनों सुपर हिट फिल्म दे चुके चिंटू बकरीद के मौके पर विदेश की धरती दोहा कतार पहुँचे । तो दर्शको को खुशी का ठिकाना न रहा ।जब दर्शक अपने सुपरस्टार हीरो को स्टेज पर डायरेक्ट एक्शन भाड़ा मनोरंजन देखा तो खुशी का समा नही बांध पाया और देखते ही देखते दोहा कतार में भी भोजपुरी संगीत भरा मनोरंजन भोजपुरीमय हो गया,और सभी दर्शको के दिलो पर राज करने लगा साथ ही साथ चिंटू की अब आनेवाली फ़िल्म पर सभी के निगाहे टिकी हुई है।

Post a Comment