टांय-टांय फिस्स ‘बलमुआ तोहरे खातिर’


पवन सिंह और ख्याति सिंह की फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ रिलीज तो तकरीबन 25 सेंटरों में की गई थी, लेकिन मामला टांय-टांय फिस्स हो गया। ख्याति सिंह का पूरी शानो-शौकत के साथ इसका प्रमोशन किया जाना बेकार चला गया। बात अगर नून शो की करें तो इसे कहीं भी अच्छी ओपनिंग नहीं मिली है!
उधर खेसारी लाल की पिछले हफ्ते रिलीज "संघर्ष" दूसरे सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर शहीद होती नज़र आ रही है।
‘बलमुआ तोहरे खातिर’ का आज का कलेक्शन इस प्रकार रहा-
1.गणेश, हाजीपुर, 3417 नेट
2. संगीत, मोतिहारी 3041 नेट
3.प्रेम, गया, 2534 नेट
4.शेखर, मुज़फ़्फ़रपुर, 1827 नेट
5.शकुंतला, मुज़फ़्फ़रपुर, 2376 नेट
6.शकुंतला, लालगंज, 925 नेट
7.ज्योतिश्री, गढ़वा, 2105 नेट
गौरतलब है कि हाजीपुर और मोतिहारी जैसे सेंटरों में भी इस फ़िल्म को ओपनिंग नहीं मिलने के कारण इसके डिस्ट्री ब्यू टर और प्रोड्यूसर दोनों हैरान हैं। कल भी अगर यही हाल रहा तो इस फ़िल्म से डिजिटल कॉस्ट भी निकाल पाना मुश्किल हो जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.