पंकज की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर हंगामा किया,हंगामा कर रहे लोगो ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर पुलिस गाड़ी को किया छतिग्रस्त-----

मुज़फ़्फ़रपुर।पंकज की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर हंगामा किया,हंगामा कर रहे लोगो ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर पुलिस गाड़ी को किया छतिग्रस्त।भबानी नर्सिंग होम से मिली सकरी सरैया निबासी विष्णुदेव रॉय की सोलह वर्षीय पुत्र पंकज कुमार की हुई मौत सेआक्रोशित ग्रामीणों ने शव को एनएच 77 सकरी सरैया गाव के मुख्य मार्ग पर रख यातायात बाधित कर दिया। जिससे कि यातायात सुबह सात बजे से दिन तक बाधित रखा।ग्रामीण इतने आक्रोशित थे जो भी पत्राकार फ़ोटो खिंचने की कोशिश की उनका मोबाइल क्षतिग्रस्त कर देता था।सदर थाना के दरोगा लक्ष्मण राम के साथ मारपीट की।उधर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बरिये पुलिस पदाधिकारी बैठक कर रहे थे कि एसडीओ पश्चमी की बाहन क्षतिग्रस्त कर दिया।इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दी गयी। इतने में डीएम मो.सोहैल व एसएसपी हरप्रीत कौर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुची जब तक उपद्रवी भाग चुके थे।हरप्रीत कौर ने ने कही उपद्रवी की पहचान कर सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.