शराब के साथ धंदेवाज गिरफ्तार
मेजरगंज थाना पुलिस ने बुधवार को संध्या गस्ती के दौरान थाना क्षेत्र के धरमनी त्रिमुहानी के समीप से 60 बोतल नेपाली शराब के साथ साइकिल सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के छौराहियां गांव निवासी मनीष पटेल के रूप में की गई है। गश्ती दल में एएसआई राज किशोर सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे। गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध गुरुवार को स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सैफ अहमद खान ने की है।

Post a Comment