डिजिटल अंडरवर्ल्ड ने एक्ट्रेस कायरा राजपूत को केस वापसी के लिए उनका अश्लील वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

KAIRA RAJPUT

मुंबई/दिल्ली


मायानगरी में आजकल डिजिटल अंडरवर्ल्ड के लोग, 'मोदी' जी......बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को धत्ता बताते हुए... अभिनेत्री पाखी राठौड़ जिन्होंने अपना फ़िल्मी नाम कायरा राजपूत रखा हुआ है , का जीना दुस्वार कर दिया है... कायरा ने बताया की उनको तीन लोग मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे है, और वह कई दिनों से वर्सोवा पुलिस स्टेशन के चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक उनकी मदद किसी ने भी नहीं की। कायरा अंधेरी पश्चिम म्हाडा कॉलोनी में रहती है, कायरा ने 23 फरवरी 2018 को मुंबई पुलिस के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाई थी, जिनमे 2 पुरूष और 1 महिला थी। आरोपियों को बेल मिलने के बाद कायरा को अपना केस वापस लेने के लिये धमकी मिल रही हैं। कायरा ने इसकी लिखित शिकायत मुंबई पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाही नहीं की। एक्ट्रेस ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन के उप पुलिस निरक्षक रउफ शेख को बताया कि तीन लोग मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रहे है और धमकी दे रहे है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उसके बाद मुंबई पुलिस के वर्सोवा पुलिस ने 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर उन पर भारतीय दंड कानून सहित धारा 509 (34) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट आई टी (67) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुल्तान खान, स्पर्श शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल गई थी। जिसके बाद से कायरा को ब्लैकमेल किया जा रहा है एक्ट्रेस का आरोप है कि इन आरोपियों ने उनका विदेशी मोबाइल नंबर हैक कर लिया जिसके कारण उनकी चैटिंग और कालिंग से लेकर उनके सारी फ़ोटो और वीडियो अपने पास ले ली। अब आरोपी कायरा को मामला वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं और उनका सेक्स वीडियो बनाकर सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री में वायरल करने की और उनको किसी लायक ना छोड़ने की धमकी । कायरा की गुहार सुनने के लिए मुंबई पुलिस तैयार नहीं है और शायद भाजपा की सत्ता वाली सरकारों के लिए बलात्कार इम्पोर्टेन्ट है महिलाओ की अस्मिता नहीं क्योकि अगर ऐसा होता तो इस गंदी सोच का शिकार एक बोल्ड और उभरती अदाकारा आत्महत्या पर ना होती मजबूर

No comments

Powered by Blogger.