मृतक के परिजनों को 20 हजार का चेक प्रदान करते मुखिया ललन कुमार
पारु थाना के कमालपुरा गांव निवासी शयमाबाबू सिह की हुई बाइक दुर्घटना में मौत के बाद बुधवार के दिन मृतक के घर मुखिया लालन कुमार ने फुश उनके परिजनों को सन्तवन दी और पारिवारिक लाभ की 20 हजार रुपये की राशि उ के बड़े भाई रामकुमार सिह को दी इन मौके पर आमोद कुमार शर्मा,वीरेंद्र सिंह ,सचिव नरायन ठाकुर,विनोद सिह समेत कई लोग मौजूद थे

Post a Comment