संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या

  
बिहार के दरभंगा में चर्चित इंजीनियर डबल मर्डर केस में मुख्य आरोपी संतोष झा की सीतामढ़ी कोर्ट परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. संतोष झा को कोर्ट में आज पेशी के लाया गया था, जहां पहले से घात लगाये अपराधियों ने संतोष झा के सिर और सिने में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. बाद में इलाज के दौरान संतोष झा की मौत हो गयी. हालांकि, आधिकारिक रूप से संतोष झा की मौत की पुष्टि नहीं की गयी है. वहीं जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो संतोष झा पर हमला करने के बाद एक हमलावर फायरिंग करते हुए कोर्ट परिसर से फरार हो गया. वहीं गोली लगने के बाद संतोष झा को तत्‍काल इलाज के लिए सदर अस्‍पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बता दें कि दरभंगा के चर्चित इंजीनियर मुकेश कुमार व ब्रजेश कुमार की हत्या के मामले गैंगस्टर संतोष झा व मुकेश पाठक सहित दस अभियुक्तों को अदालत ने दोषी करार दिया था. संतोष झा गिरोह ने रंगदारी नहीं देने पर सड़क निर्माण कंपनी के दो अभियंताओं को दिनदहाड़े एके- 56 से भून दिया था. जिसमें कंपनी के इंजीनियर मुकेश कुमार तथा ब्रजेश कुमार की मौत हो गयी थी. इसके बाद पुलिसिया कार्रवाई शुरू हुई और अंतत: पुलिस तथा एसटीएफ की टीम ने पूरे गैंग को दबोच लिया था.

No comments

Powered by Blogger.