अमर कौशिक की ‘चोर निकल के भागा’


पिछले साल जॉन ने एक मसाला फिल्‍म करने का ऐलान किया था। वह माजिद मजीदी और राजकुमार गुप्‍ता जैसे डायरेक्‍टरों को असिस्ट कर चुके अमर कौशिक की फिल्‍म थी। उसका नाम ‘चोर निकल के भागा’ था। वह एक सस्‍पेंस थ्रिलर फिल्‍म है। उसकी स्क्रिप्‍ट जॉन अब्राहम को पसंद आई थी। अमर कौशिक के दोस्‍त शिराज अहमद ने उस फिल्‍म का वन लाइन आइडिया अमर को दिया था। फिर उस फिल्‍म को आगे डेवलप किया गया। जॉन के ऐलान के साल भर बीतने के बाद भी वह प्रोजेक्‍ट परवान नहीं चढ़ पाया। यह किसी रियल इंसिडेंट से इन्‍सपायर्ड नहीं है। एक कंप्‍लीट मनगढंत सस्‍पेंस थ्रिलर गढ़ी गई है।
बहरहाल जॉन के न करने की मूल वजह अमर कौशिक ने बताई। उन्‍होंने कहा, ‘अगर वह शुरू हो गई होती तो वह मेरी पहली फीचर फिल्‍म होती। उस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट से जॉन के साथ-साथ राजकुमार गुप्‍ता भी खासे इंप्रेस थे। एक अलग तरह का सस्‍पेंस थ्रिलर बनकर निकला था। कुछ हद तक वैसा, जैसा बेन एफलेक की फिल्‍मों में देखने को मिलता है। यही वजह थी कि राजकुमार गुप्‍ता उसे प्रोड्युस कर रहे थे। उन्‍होंने मेरी शॉर्ट फिल्‍म ‘आबा’ की मेकिंग के लिए भी पैसे दिए थे। वह फिल्‍म बर्लिन फिल्‍म फेस्टिवल की विनर रही थी। पर ‘चोर निकल के भागा’ परवान नहीं चढ़ पाई। उसका कारण अब हमें समझ आ रहा है। तब को-प्रोड्युसर के बोर्ड पर प्रेरणा अरोड़ा भी थीं। जिनके संग जॉन का बड़ा विवाद हुआ। अब हम चीजें रीवर्क कर रहे हैं। राजकुमार गुप्‍ता अपनी फिल्‍म ‘इंडियाज मोस्‍टवांटेड’ पूरी कर लें। उसके बाद हम फिर से इस पर लगेंगे।

No comments

Powered by Blogger.