कुख्यात संतोष झा को मारी गोली सीतामढ़ी जिले के डुमरा कोर्ट परिसर में पेशी के दौरान
सीतामढ़ी - 28/08 /2018 समय करीब 2:45 से 3:00 बजे के बीच कुख्यात संतोष झा को डुमरा व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान अज्ञात अपराधियों ने एके-47 से गोली मार दी। संतोष झा को जेल से पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय लाया गया था संतोष झा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज करने के क्रम में डॉ. द्वारा मृत घोसीत कर दिया गया ।
कुख्यात अपराधी था संतोष झा
सीतामढ़ी और शिवहर के इलाके में संतोष झा बड़ा गैंगस्टर था सीतामढ़ी में दो इंजीनियरों के हत्या के पीछे भी संतोष झा गैंग का हाथ था। हत्या के मामले में संतोष झा फिलहाल जेल में बंद था। शिवहर के रहने वाले संतोष झा ने बहुत कम वक्त में अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित किया। थोड़े दिन पहले ही संतोष झा के गैंग के सदस्य अभिषेक झा की मोतिहारी कोर्ट परिसर में अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
व्यवहार न्यायलय में कुख्यात संतोष झा को 3 तीन अपराधियो ने मारी गोली।कोर्ट के चपरासी को भी लगी है गोली। अपराधियों की संख्या 3 था जिसमें 2 अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया 1 की गिरफ्तारी घटनास्थल पर ही हो गई ओ अपना नाम विकास और मोतिहारी जिले के बलुआ बाजार का रहने वाला कहां है।
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2015 को दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम चौक पर एनएच 88 का निर्माण कार्य करा रहे बीएससी और सी&सी के अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार को दिनदहाड़े अत्याधुनिक हथियार एके छप्पन से अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से भून दिया गया था।
उसके नाम का उपयोग कर रिगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डाका डाला जिस में अपराधियों ने कैश तो लुटा ही साथ में बैंक के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी थी इस कांड में संतोष झा भी नामजद हुआ था।
* संतोष झा उत्तर बिहार में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया था।
https://youtu.be/D4jGkxMwIssव्यवहार न्यायलय में कुख्यात संतोष झा को 3 तीन अपराधियो ने मारी गोली।कोर्ट के चपरासी को भी लगी है गोली। अपराधियों की संख्या 3 था जिसमें 2 अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया 1 की गिरफ्तारी घटनास्थल पर ही हो गई ओ अपना नाम विकास और मोतिहारी जिले के बलुआ बाजार का रहने वाला कहां है।
गौरतलब है कि 26 दिसंबर 2015 को दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शिवराम चौक पर एनएच 88 का निर्माण कार्य करा रहे बीएससी और सी&सी के अभियंता मुकेश कुमार और ब्रजेश कुमार को दिनदहाड़े अत्याधुनिक हथियार एके छप्पन से अंधाधुंध फायरिंग कर गोलियों से भून दिया गया था।
उसके नाम का उपयोग कर रिगा थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में डाका डाला जिस में अपराधियों ने कैश तो लुटा ही साथ में बैंक के गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी थी इस कांड में संतोष झा भी नामजद हुआ था।
* संतोष झा उत्तर बिहार में अपराध की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया था।

Post a Comment