मोटर साइकिलें आमने सामने टकराकर घुसीं ट्रक में एक की मौत तीन गम्भीर घायल
शाहजहाँपुर-UP/ थाना राम चन्द्र मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रामबाग मिश्रीपुर में दर्दनाक सडक हादसा दो मोटर साइकिलें आमने सामने टकराकर सामने आ रहे ट्रक में जा घुसीं घटना समय लगभग 8 बजे शाम की है हादसा देखकर लोगों की घटना स्थल पर भीड लग गयी घटना की सूचना शीघ्र पुलिस को की गयी पुलिस ने ट्रक को पकड कर थाने ले गयी तथा घायलों को तत्काल ईलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया जहाँ डा० ने राजवीर को देखकर मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायलों को भर्ती कर ईलाज शुरू किया गया मृतक राजवीर व घायल राहुल थाना राम चन्द्र मिशन निवासी ग्राम उटहा तथा जीतू वर्मा व राघवेन्द्र निवासी मिश्रीपुर हैं मृतक व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना मिली तो वह जिला अस्पताल की ओर दौड पडे जब मृतक के परिजनों ने अस्पताल आकर राजवीर के रूप में शिनाखत की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी तथा दहाडें मारकर रोने लगे घायलों की हालत गम्भीर बनी हुई

Post a Comment