बेलगाम परिंदे का शुभ मुहर्त
भोजपुरी फिल्म बेलगाम परिंदे का मुम्बई में शुभ मुहर्त किया गया. इस अवसर पर फिल्म से जुड़े कई लोग और कई अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे. फिल्म के निर्देशक विद्या है और मुख्य कलाकार आदित्य ओझा, अभिषेक सिंह, अवधेश मिश्रा, देव सिंह,अजय सूर्यवंशी ग्लोरी मोहन्ता, संजय पांडेय और कई अन्य है जिसे सिद्धांत फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जायेगा ।
आपको आदित्य ओझा के बारें बताते चले की वो अब तक कई भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुके है जिनमे प्रमुख फिल्मे इस प्रकार है - बॉर्डर, चना जोर गरम, सुगना, सुगना 2, रिहाई, दुल्हन चाही पाकिस्तान से 2, गरम मशाला, शादी करके फँस गया यार आदि प्रमुख है.
अवधेश मिश्रा के बारें में कुछ बताने की जरूरत नहीं है जो अब तक सैकड़ो भोजपुरी फिल्मो में अपने एक्टिंग जलवा दिखा दिखा चुके है. अभी 24 अगस्त को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म संघर्ष में बेहतरीन रोल किया है जिसका चारो तरफ प्रशंशा किया जा रहा है.
अभिषेक सिंह और अजय सूर्यवंशी

Post a Comment