मुजफ्फरपुर में अभिनेता सलमान खान पर केस
सीजेएम कोर्ट में सिने अभिनेता सह निर्माता सलमान खान, अभिनेता आयुष शर्मा व अभिनेत्री वरीना हुसैन समेत अन्य के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। सभी पर हिन्दू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी सीजेएम आरती सिंह ने परिवाद ग्रहण बिंदु पर सुनवाई के लिए 17 सितंबर की तिथि मुकर्रर की है।
परिवादी सदर थाना के लहलादपुर पताही निवासी अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने बताया कि फिल्म ‘लव रात्रि में हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। बताया कि पांच सितम्बर 2018 को यूट्यूब पर फिल्म का प्रचार-प्रसार देखा था। फिल्म नवरात्रि में रिलीज होनी है। परिवाद में सहायक कलाकार अंशुमन झा, रामू कपूर, रोनित राय, निर्देशक अभिराज भीनावाला को भी आरोपित बनाया गया है।

Post a Comment