रेखा मोदी समेत 7 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी
गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने बिहार में बड़ी कार्रवाई की. इनकम टैक्स की अलग-अलग टीमों ने ये कार्रवाई भागलपुर के बहुचर्चित सृजन घोटाले से जुड़े मामले में की. इस दौरान आयकर विभाग की टीम ने सात लोगों के घर और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इनकम टैक्स की ये कार्रवाई पटना के अलावा भागलपुर और पूर्णिया में हुई है.
पिछले कई घंटों से ये छापेमारी लगातार जारी है. इनकम टैक्स की टीम ने पटना में बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की बहन रेखा मोदी के ठिकानों पर भी छापेमारी की है.बिहारफास्ट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, आईटी की टीम ने रेखा मोदी समेत 7 लोगों के ठिकानों पर छापेमारी है. भागलपुर में व्यवसायी बिपिन शर्मा, पवन मेहरिया, डॉली घोष, बिल्डर अभिषेक कुमार के यहां रेड हुई है.
सूत्रों के मुताबिक, पटना में ये कार्रवाई रवि जालान, रेखा मोदी,और अरुण कुमार के यहां हुई है. इसके अलावा पटना में जालान ज्वैलरी के यहां भी छापेमारी हुई है. सात आवासीय ठिकानों पर हो रही इस छापेमारी में 100 से अधिक अधिकारी लगे हुए हैं. इनक टैक्स की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सब देर से हुई कार्रवाई है. अगर इस मामले में निष्पक्ष जांच हुई तो सुशील मोदी और नीतीश कुमार दोनों फसेंगे. मामले की लीपापोती की भी पूरी कोशिश हुई है.

Post a Comment