‘ठग्स...’ में आमिर ने अपने किरदार को दिया बेटे आजाद का नाम, अमिताभ बच्चन हैं खुदाबख्श

amir khan

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ पर एक अहम बात पता चली है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने दो मुख्य किरदारों के बारे में खुलासा किया है। वह यह कि आमिर खान के किरदार का नाम आजाद है। उसे उन्होंने अपने छोटे बेटे आजाद राव खान के नाम से लिया है। अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर का नाम खुदाबख्श है। सूत्रों ने यह भी कन्फर्म किया कि फिल्म पर ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ की थीम और उनके पॉपुलर किरदारों का पूरा असर है। आमिर के किरदार आजाद की हरकतें और तरीके वैसे ही हैं, जैसे ‘पाइरेट्स..’ में जैक स्पैरो के हुआ करते थे। बिग बी यानी खुदाबख्श का किरदार वैसा ही है, जैसे हेक्टर बारबोसा के थे। फिल्म में इस्तेमाल हुए 1000 किलो वजनी जहाज की खूबियां-खामियां भी तकरीबन वैसी हैं, जैसी ‘पाइरेट्स..’ के ब्लैक पर्ल जहाज की थीं।
सूत्रों ने यह भी बताया कि आमिर खान अपने घर पर गैर फिल्मी बैकग्राउंड के 15 दोस्तों को फिल्म का रफ कट भी दिखाया है और उनकी प्रतिक्रिया ली है। उस रफ कट में सब कुछ रॉ था। आमिर चाहते थे कि उनके 15 दोस्त फिल्म के रफ कट वर्जन पर अपनी ठोस प्रतिक्रियाएं दें। वे अपनी हर फिल्म उन 15 दोस्तों को दिखाते हैं। वह इसलिए कि वे 15 दोस्त आमिर खान को ईमानदार फीडबैक देते हैं। तारीफें और क्रिटिसिज्म वे आमिर के मुंह पर ही देते हैं। ट्रेड पंडितों या इंडस्ट्री के दोस्तों की तरह वे आमिर के काम की सिर्फ तारीफें नहीं करते। फिल्म की पहली झलक अब 27 सितंबर को जारी की जाएगी

No comments

Powered by Blogger.