पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना पड़ेगा

राजधानी पटना की सड़कों पर अब बाइक पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट पहनना पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ेगा। जानकारी के मुताबिक एक सितंबर से बाइक पर बिना हेलमेट पीछे बैठने वालों से जिला परिवहन कार्यालय और ट्रैफिक पुलिस 600 रुपए जुर्माना वसूलेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने कहा कि परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पीछे बैठने वाले लोगों को हेलमेट पहनना अनिवार्य किया है।
आदेश का पालन नहीं करने वाले लोगों से 600 रुपए जुर्माना वसूला जाएगा। तीन बार से अधिक उल्लंघन करने पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद्द करने की कार्रवाई होगी। शनिवार से हैंड हेल्ड मशीन से ई-चालान जेनरेट होगा। ई-चालान में परिवहन नियम का उल्लंघन कितनी बार कर चुके हैं इसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। इस आधार पर जुर्माना तय होगा।
इससे पहले भी पटना में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई इंतजाम किए गए हैं। राजधानी समेत बाइपास इलाके में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू हो गई। राजधानी में कहीं भी जाम लगने पर लोग अब सीधे कंट्रोल रूम में फोन कर पाएंगे। कंट्रोल रूम में बैठे कर्मी जाम लगे इलाके के सेक्टर प्रभारी का नंबर देंगे। इस नंबर पर जाम की सूचना देने पर सेक्टर प्रभारी तत्काल ट्रैफिक पुलिस के जवानों का जाम हटाने के लिए भेजेंगे। ट्रैफिक एसपी प्रकाश नाथ मिश्र ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मोकामा से कोइलवर बीच सभी 39 सेक्टरों में ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। पहले दिन सभी सेक्टरों में तैनात ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों और जवानों का कार्य संतोषजनक रहा।
आपके क्षेत्र में अगर जाम लगता है तो सीधे सेक्टर प्रभारी को भी फोन कर सकते हैं। करगिल चौक – 9006464523 – जेपी गोलंबर, गोलघर तिराहा, रामगुलाम चौक, वाकरगंज, बिस्कोमान, कारगिल चौराहा, अंटा घाट मोड़। भट्टाचार्या चौराहा – 9472560098 – भट्टाचार्या चौराहा, गोरिया टोली, सीडीए बिल्डिंग, जमाल रोड, एग्जीबिशन रोड। चिरैयाटांड़ -9931323542 – पोस्टल पार्क रोड, चौधरी टोला पेट्रोल पंप, तिवारी बेचर सहित आसपास के इलाके। डाकबंगला चौराहा – 8521044774 – डाकबंगला चौराहा, बंदर बगीचा मोड़, बिहार बोर्ड कार्यालय, स्वामी नंदन तिराहा। स्टेशन गोलंबर – 9835291475 – स्टेशन गोलंबर, चांदनी मार्केट, बुद्ध स्मृति पार्क, मल्टीलेवल पार्किंग। आयकर गोलंबर – 8084119515 – आयकर गोलंबर, अदालतगंज, हाईकोर्ट मोड़ सहित आसपास के इलाके। बोरिंग रोड – 9931476917 – बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग कैनाल रोड, पानी टंकी मोड, राजीवनगर रेलवे क्रॉसिंग, सहदेव महतो मार्ग।

No comments

Powered by Blogger.