लड़कियों के मोबाइल रखने और जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक

PATNA : उत्तर प्रदेश के तर्ज पर बिहार के मधुबनी में एंटी रोमियो दस्ता बनाया गया है। बताया जाता है कि इसके साथ-साथ लड़कियों पर कई तरह के प्रतिबंध भी लगाया गया है। इसके अनुसार लड़कियों के मोबाइल रखने पर और जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दिया गया है।
jeans ban

ताजा अपडेट के अनुसार मधुबनी जिला के जमैया और मैनी गांव के लोगों की पहल पर जमैला और मैनी गांव में एंटी रोमियो दस्ता बनाया है। यह गांव अंधराठाढ़ी प्रखंड के मदना पंचायत में पड़ता है। दस्ते ने लड़कियों को मोबाइल रखने और भड़काऊ पोशाक व जींस-टीशर्ट पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। उनका मानना है कि इससे गांव समाज में ग्रामीण दबाव, सामाजिकता दबाव और जातियता दबाव नहीं के बराबर रह गया है। इस कारण उदंड प्रवृत्ति के लोग अपना पैर फैलाने लगे हैं। पहले के समाज में एक-दूसरे से रिश्ता कायम रहता था। हर कोई व्यक्ति किसी को कुछ न कुछ संबंध व भाई, बाबा, चाचा, चाची, मामा-मामी, नाना-नानी से जुड़ा हुआ था। एंटी रोमियो दस्ता टीम में निर्वाचित पांच वार्ड सदस्य के अलावा ग्राम रक्षा दाल के कार्यकर्ता समेत जीविका की दीदी है। उन्हें समाज में फैली नशाखोरी, बाल-विवाह समेत अन्य सामाजिक सरोकार से जुड़े काम को भी देखना है।
एंटी रोमियो दस्ता के हत्थे चढ़े एक प्रेमी युगल को शादी भी कराई गई। दूल्हे लदनिया थाना के जोगिया गांव निवासी मनोज कुमार शर्मा है। वह मैनी गांव में अपने फूफा के यहां रहकर टेंट हाउस में काम करता है। उसकी एक लड़की से आंखें चार हो गई थी। दोनों एक दूसरे से चोरी चुपके साल भर से मिलते थे। आपत्तिजनक स्थिति में बरामद होने के बाद दोनों ने रजामंदी बताई। दस्ता ने उनकी एक मंदिर में शादी करा दी। लड़की दलित समुदाय का है। लड़का पिछड़ी जाति की है।

पंचायत की मुखिया व सरपंच दोनों महिला : पंचायत की मुखिया व सरपंच दोनों महिला है। पूर्व मुखिया मो। कमरुज्जमा, नागेंद्र नायक, राम प्रसाद मंडल, पंसस श्रवण महतो, योगेंद्र राय, मनोज कुमार, केसी मंडल, भोला साह, बिंदेश्वर चौपाल, योगी चौपाल, रामपुकार, मो। जब्बार आदि ने इस एंटी रोमियो दस्ता को सराहा है।

No comments

Powered by Blogger.