सालभर पहले हुई थी किशोरी की हत्या, उसकी लिखी कविता बनी अहम सबूत; दोषी को मिली उम्रकैद


नई दिल्ली. ‘मेरी इच्छा है मैं मर जाऊं, हर बार जब मैं आंखे बंद करती हूं तो अंधकारमय स्वर्ग नजर आता है। मैं यहां रहकर थक चुकी हूं, अपने ही डर से दबी जा रही हूं... हम अपने खिलौनों से खेलते-खेलते खुद खिलौना बन गए हैं। इसलिए लड़के तो लड़के ही रहेंगे और हम महिलाएं कभी कुछ नहीं कहेंगी।’’ कविता की ये लाइनें उस मामले के खुलासे का प्रमुख आधार बनीं, जिसमें 16 अगस्त 2017 को श्रेया शर्मा (17) नाम की लड़की की हत्या कर दी थी। उसका मर्डर स्कूल के ही एक सीनियर लड़के सार्थक कपूर ने किया था। पुलिस ने श्रेया की लिखी यह कविता कोर्ट में उसकी पीड़ा और यातना के रूप में पेश की थी। 
अतिरिक्त सेशन जज विरेंद्र कुमार बंसल ने दोषी सार्थक कपूर को उम्रकैद और 2 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाते वक्त यही कविता अपने आदेश में पढ़ी। इस केस की सुनवाई के दौरान एक बार अदालत ने कहा था कि यह केस एक ठुकराए हुए प्रेमी का है, जो हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहता था। उसने धमकियां दीं, लेकिन किसी भी तरह कामयाब नहीं हुआ तो लड़की को मार दिया।

यह है मामला: 12वीं की छात्रा श्रेया शर्मा 16 अगस्त को अपने घर के पास रोहिणी सेक्टर-17 में मृत मिली थी। कोचिंग क्लास के बाद वह घर नहीं लौटी तो घरवालों ने जानकारों से संपर्क किया। उस वक्त सार्थक अपने साथियों के साथ मिलकर श्रेया को ढूंढने लगा। घरवालों को उसके हाव-भाव से शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। पूछताछ में सार्थक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और पुलिस को वारदात की जगह ले गया। उसने बताया कि वह श्रेया को पसंद करता था, लेकिन किशोरी उससे मुहब्बत नहीं करती थी। इसके अलावा श्रेया दूसरे लड़कों से बात करती थी, जिससे सार्थक नाराज था। वारदात वाले दिन वह किशोरी को समझाने के लिए गली में ले गया और गुस्से में उसने गला दबाकर श्रेया की हत्या कर दी। 

ऐसे हाथ लगी थी कविता: सरकारी वकील के मुताबिक, श्रेया ने यह कविता ऑनलाइन पोस्ट की थी। इसके बाद आरोपी को बताया कि वह उसके घर आ रही है। वहां उसने आरोपी को कविता की हार्ड कॉपी दी, जो जांच के दौरान सार्थक के घर से बरामद हुई। इस कविता को फॉरेंसिक विश्लेषण और हैंडराइटिंग एक्सपर्ट के पास भी भेजा गया। कोर्ट के रिकॉर्ड के अनुसार, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट ने बताया कि यह श्रेया की ही राइटिंग है। इसके अलावा श्रेया ने यूट्यूब का एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करता दिखाई देता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी ने ठीक उसी तरह श्रेया पर कोहनी से वार किया, जैसा इस गाने में दिखाया गया।

No comments

Powered by Blogger.