भोजपुरी फिल्म चैम्पियन की शूटिंग इन दिनों मुंबई में


निर्माता अनिल काबरा और निर्देशक धीरज ठाकुर की फिल्म चैम्पियन की शूटिंग इन दिनों मुंबई में जोर शोर से की जा रही है. फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में रवि किशन, राजू सिंह माही, किशन राय और कई अन्य कलाकार है. जैसा की आप लोगो को पता होगा की इस फिल्म के मुख्य हीरो रवि किशन है जिनके के बारें कुछ बताने की जरूरत नहीं है फिर भी आपको बताते चले की रवि किशन की एक फिल्म सनकी दरोगा 7 सितम्बर को रिलीज भी होने वाली है.
आप को बताते चले की धीरज ठाकुर भोजपुरी फिल्मो के जाने माने निर्देशक बन चुके है और अब तक कई फिल्मो के निर्देशन कर चुके है और उनकी एक फिल्म "लव के लिए कुछ भी करेगा बहुत जल्द ही रिलीज होने वाली है जिसका ट्रेलर और सांग को यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह माही फिल्मो में नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते है लेकिन पहली बार इस फिल्म में पॉजिटिव रोल में नजर आएंगे। किशन राय भी अब तक कई कई फिल्मो में काम कर चुके है लेकिन इस फिल्म में उन्हें अच्छा रोल दिया गया है.

No comments

Powered by Blogger.