मुज़फ़्फ़रपुर में बेहोशीे की हालत में मिली युवती
मुज़फ़्फ़रपुर। बेहोशीे की हालत में मिली युवती,पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल।सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में आज बेहोश परी युवती को स्थानीय लोगों ने होश में लाने का प्रयास किया,लेकिन वह होश नही आ सकी।वह इस कदर बेहोश थी कि अपना नाम पता भी नही बता पा रही थी।सूचना मिलने के बाद पहुची सदर पुलिस ने उसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
Post a Comment