छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति छात्र एकता जिंदाबाद...
आज अल्पसंख्यक छात्रों द्वारा मदरसे एग्जाम में इंग्लिश विषय को नही शामिल करने के लिये और शुक्रवार को परीक्षा नही देने के लिए की मांगों पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सेनानियों के साथ आज वाटसन हाई स्कूल के सामने की सड़क को जाम कर दिया ! सरकार को सोचना चाहिए कि जब इंग्लिश ही नही छात्र पढ़ेंगे तो क्या उसकी शिक्षा स्तिथि होगी ? क्या सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यक समुदाय शिक्षा क्षेत्रों में कमजोर हो ?कल इसी मांगो को लेकर जब अल्पसंख्यक छात्रों द्वारा विरोध किया गया तो जिला प्रशासन ने उनपर लाठीचार्ज किया इस रवैया के खिलाप मिथिला स्टूडेंट यूनियन कड़ी निंदा करती है ! और जिला प्रशासन से मांग करती है कि छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के लिए वो माफी मांगे ! आज इसी सब बातों के लिए हम Msu सेनानी Shashi Ajay Jha Priye Ranjan PandeySandip Jha ने छात्रों के साथ सड़क को जाम कर दिया ! पूरे दो घँटे सैकड़ो छात्रों के साथ सड़क पर बैठ गए ! Dsp मधुबनी Sdo मधुबनी के आश्वासन के बाद हम छात्रों ने अपना जाम खत्म किया और जिला प्रशासन मधुबनी ने भरोशा दिलाया है कि हमारी मांगो को लेकर वो सरकार तक बात पहुंचायेगी ! आपको बता दूं कि बिहार राज्य मदरसा बोर्ड द्वारा फौकानिया और मौलवी की परीक्षा से अंग्रेजी विषय को हटाने को लेकर मधुबनी मे छात्र छात्राओं के द्वारा लागातार आन्दोलन किया जा रहा है। लेकिन सरकार के कान पर जूँ तक नही रेंग रही ! परीक्षार्थी का सवाल जायज है क्योंकि अगर अंग्रेजी विषय हटने से छात्र छात्राओं को परीक्षा देने और पास कर जाने के बाद वो डिग्री किसी काम का नही रहेगा छात्र छात्राओं को आगे भविष्य मे कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। अब सवाल उठता है कि इन छात्र छात्राओं के समस्याएं को लेकर राजनीति करने वाले नेताओ की अन्तर आत्मा क्यों नही जाग रही है ! क्या मुस्लिम नेता जी लोग सिर्फ मुरगा पुलाव खाने के लिए इन बच्चो के घर जाएगें या इनकी समस्या को हल करेंगे ! ये मुस्लिम समुदाय के नेताओं को कोई मतलब नही है कि उनके समुदाय के छात्रों का भविष्य बने ये बिगड़े उन्हें तो बस अपने विकास से मतलब है ! हमारे मुस्लिम भाइयों को समझना पड़ेगा कि उन्हें खुद अपना आवाज बुलंद करना होगा ! ये नेताओं की चाल को समझना होगा उन्हें बस हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने की राजनीति करनी है ! शिक्षा छात्रों और उनके विकास से उनको दूर दूर तक कोई रिश्ता नाता नही है !
लड़ाई_जारी_है

Post a Comment