31 अगस्‍त को रिलीज हो रही ‘बलमुआ तोहरे खातिर


जीरादेई मे देश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के घर जा किया माल्यार्पण।
सुपर स्‍टार पवन सिंह और ख्‍याति सिंह स्‍टारर भोजपुरी फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ 31 अगस्‍त को रिलीज होगी। इसलिए इन फ़िल्म के सितारें बिहार में फ़िल्म का प्रमोशन जोर शोर से कर रहे हैं। इसी क्रम में आज फ़िल्म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ की टीम प्रोड्यूसर सह अभिनेत्री ख्याति सिंह के साथ प्रसिद्ध कोमेडियन मनोज टाइगर,विलेन संजय पाण्डेय और पी आर ओ सर्वेश कश्यप सिवान पहुंचे । इस दौरान सिवान के होटल मनीष में प्रेस वार्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रेस वार्ता के बाद जीरादेई मे देश के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद के घर जा कर माल्यार्पण भी किया।मौक़े पर ख्याति सिंह ने कहतीं हैं स्व श्री राजेंद्र जी आज भी हमारे बीच प्रासंगिक हैं,इनके सोच को अपना कर इंसान जीवन मे सफल हो सकता है। अपने फ़िल्म के विषय में वे आगे कहती हैं की क्रिस्‍प एग्जिम्‍प प्रा. लि. की प्रस्‍तुत‘बलमुआ तोहरे खातिर’ कमाल की फिल्‍म है, जिसके जरिये समाज में महिला सशक्तिकरण को लेकर एक संदेश जायेगा। फिल्‍म को दिनेश यादव ने निर्देशित किया है।
ख्‍याति ने आगे कहा कि मुख्यरूप से ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ एक ऐसे महिला की संघर्ष गाथा है, जिसके पति बॉर्डर पर दुश्‍मनों से लड़ते हैं और वह समाज की बुराइयों से लोहा लेती है। इसमें एक महिला का त्‍याग भी देखने को मिलेगा। यह फिल्‍म पूरी तरह से साफ – सुथरी है। फिल्‍म देखकर दर्शकों को मजा आने वाला है। इसलिए मेरी अपील है कि पूरे परिवार के साथ इस फिल्‍म को जरूर देखें। यह फिल्‍म बिहार, झारखंड, मुंबई और गुजरात में रिलीज होगी, जिसे रेणु विजय फिल्‍म रिलीज कर रही है।
वहीं, प्रेस कांफ्रेंस में चर्चित कलाकार संजय पाण्डे ने कहा कि मैंने इस फिल्‍म में जो किरदार निभाए हैं, जो बेहद खास और नया है,इसमें मेरा लुक देखकर लोग हैरान रह जायेंगे,इसलिए इसे जरूर देखें। अभिनेता संजय पांडे ने अपने चिर परिचित अंदाज में आगे कहा कि खाकर शिकस्‍त कोशिशें हर बार करेंगे/दुश्‍मन भी साजिश हर बार करेंगे/तुम साथ दो न दो मेरा केवल, दुआ करो/ये आग का दरिया है और पार हम खुद कर लेंगे। उन्‍होंने कहा कि ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ को मेरे दोस्‍त दिनेश यादव ने निर्देशित किया है। जिन्‍होंने पहले भी अपनी कई फिल्‍मों से लोगों का दिल जीतने में सफल रहे हैं। एक बार फिर से वे बेहतरीन फिल्‍म लेकर आ रहे हैं। उनकी कैफियत भी वैसी फिल्‍मों का निर्माण करना रहा है, जो भोजपुरी की विरासत को शान से आगे बढ़ाये।
मनोज टाइगर ने कहा कि फिल्‍म में पवन और ख्‍याति एक बार फिर से नजर आयेंगे। इस जोड़ी को पिछली बार दर्शकों ने ‘लेके बैंड बाजा, ए पवन राजा’ में खूब पसंद किया था। पवन सिंह के बारे में क्‍या कहना, वो जितने लाजवाब एक्‍टर हैं, उतने ही लोकप्रिय सिंगर। इस फिल्‍म में भी वे अपने दर्शकों को निराश नहीं करेंगे। फिल्‍म बहुत अच्‍छी है। कलाकार आपके पसंद के हैं। कहानी आपके दिल को छू लेने वाली है। इसलिए आप संपूर्ण परिवार के साथ सिनेमाघरों में जायें। फिल्‍म देंखे और हमें बतायें, आपको कैसी लगी। उम्‍मीद है यह फिल्‍म सबको बहुत पसंद आने वाली है।
बता दें कि फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’के मुख्य कलाकार हैं सुपर स्‍टार पवन सिंह, ख्‍याति सिंह,संजय पाडेय,अयाज खान,मनोज टाइगर,सीमा सिंह,फिल्‍म ‘बलमुआ तोहरे खातिर’ के खूबसूरत गाने का संगीत दिया है अविनाश झा (घुंघरू) ने और गीत लिखा है आजाद सिंह व प्‍यारे लाल ने।

No comments

Powered by Blogger.