पप्पू यादव फूट फूटकर रोते देखे

pappu yadav

मुजफ्फरपुर।  एससी-एसटी एक्ट के विरोध में बंद के दौरान जाप के संरक्षक पप्पू यादव के काफिले पर पथराव किया गया। यह पथराव तब हुआ जब उनका काफिला खबरा के पास से गुजर रहा था। इस हमले के बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई। हालांकि, हमले से बचकर निकले पप्पू यादव फूट फूटकर रोते देखे गए। उन्होंने कहा कि कभी राजनीति नहीं की। इस तरह की घटना का अंदाजा नहीं था। मगर, यहां जाति पूछकर पिटाई की गई।
पप्पू यादव के बिगड़े बोल- अपराधियों का खात्मा शूट एंड साइट से किया जा सकता है
इससे पहले हाजीपुर में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी संजीव सिन्हा की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर न्याय दिलाने का वादा किया और अपराध को लेकर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए अजीबोगरीब बयान दे डाला।
उन्होंने कानून को ताक पर रखते हुए यह कहा कि अब अपराधियों की खात्मा शूट एंड साइट से ही किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि वो कोर्ट में एफिडिफिट देने को तैयार हैं। बशर्ते सरकार उन्हें मात्र तीन महीने का विभाग में काम करने का मौका दे। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अब कोई रास्ता नहीं बचा है।अब एक ही मात्र रास्ता बचा है वह है अपराधियों का शूट एंड साइड कर दिया जाए।

No comments

Powered by Blogger.