एक नाबालिग के साथ मारपीट और निर्वस्त्र करके घुमाने का मामला
बिहार के अररिया में 6 लोगों द्वारा एक नाबालिग के साथ मारपीट करके उस निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा है.
आयोग ने इस मामले में चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है. आयोग ने 2 सिंतबर को बेगूसराय में बच्ची के सूइसाइड की घटना पर भी संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया है. इस मामले में राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर 4 हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
बता दें 31 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक अररिया जिले में आपसी विवाद के बाद आरोपियों द्वारा एक महिला का सिर मुंडवा कर घुमाने की घटना सामने आई थी. घटना के बाद पीड़िता ने महिला थाने में आरोपियों के खिलाफ निर्वस्त्र कर घुमाने, मारपीट करने और सिर मुंडवाने का रिपोर्ट में दर्ज करवाया था, लेकिन बाद में पीड़िता ने निर्वस्त्र घुमाने की शिकायत वापस ले ली थी. इससे पहले भोजपुर के बिहिया में इसी तरह का मामला सामने आया था.
रिपोर्ट के मुताबिक वारदात गत 31 अगस्त को जोकीहाट के अझुआ हय्या धार वार्ड नंबर-9 में हुआ था. पीड़िता ने बताया कि उसकी एक सहेली को उसके सुसरालवालों द्वारा जहर खिलाने की खबर फैलने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और सहेली के परिजनों ने दुर्व्यवहार करते हुए पहले उसको मारा-पीटा और फिर उसके बाद उसके सिर मुंडवा दिए.


Post a Comment