शहीद प्रह्लाद बैठा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर आया
शहीद प्रह्लाद बैठा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर उनके गावं रसलपुर अभी अभी पंहुचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार कल किया जायेगा। शहीद प्रह्लाद बैठा मंगलवार को कश्मीर में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे आतंकवादियों से मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त कर गए। शहीद जवान अपने पीछे पत्नी,दो बेटी और दो पुत्र छोड़ गए। दो बेटियां शादी की उम्र तक पहुंच चुकी है। शहीद जवान की पत्नी पूनम देवी रो-रो कर बताती है हमारी दोनों वच्ची की कैसे होगी शादी ये सोच -सोच कर उसका बुरा हाल है।


Post a Comment