रायपुर। अपनी बोल्ड पिक्स और बिंदास अदा के कारण अक्सर कंट्रोवर्सी में रहने वाली बोल्ड एक्ट्रेस मेहर खान ऊर्फ बेबो बॉलीवुड की एक हॉरर मूवी ‘सीक्रेट, द हॉरर’ में नजर आने वाली है। बेबो ने इसकी जानकारी देते हुए Bihar Fast Newsको बताया कि इस फिल्म की शूटिंग लगभग 30 परसेंट पूरी हो चुकी है। एजाज खान इस फिल्म के हीरो हैं, जो कि निर्माता भी हैं। लीड एक्ट्रेस बेबो ही हैआपको बता दें, हाल ही में बेबो अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में है। उसकी बोल्ड तस्वीरों को सोशल मीडिया में देखकर कुछ लोगों ने इस अश्लील करार दिया। इस संबंध में बेबो ने बिंदास बातचीत की
बेबो कहती है, ‘ऐसी पिक्स की खिलाफत करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए। वे पर्सनल मैसेज भेजकर मुझसे मेरी अधनंगी तस्वीर मांगते हैं, देखते हैं, और तारीफ करते हैं। लेकिन, जब उन्हीं तस्वीरों को पब्लिकली पोस्ट करती हूं, तो लोगों को अश्लीलता लगती है।’
बेबो कहती है, ‘ ऐसी दोहरी मानसिकता और और ऐसे फालतू के विरोध का मुझ पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। मैं अपने कॅरियर के लिए फाइट कर रही हूं और मैं कहां गलत हूं, कहां सहीं हूं, मुझे अच्छे से पता है।’बेबो का मानना है, ‘कुछ लोगों की मानसिकता ही अजीब सी होती है। मैं एक प्रोफेशनल आर्टिस्ट हूं, और आर्टिस्ट होने के नाते अगर मैं अपना बोल्ड टैलेंट को शेयर कर रही हूं, तो इसमें गलत क्या है। लेकिन लोगों की सोच छोटी है, मानसिकता गलत है।’
‘सीक्रेट, द हॉरर’ के बारे में बेबो ने कहा, ‘ यह फिल्म को ऑडियंस भरपूर इंजॉय करेंगे। फिल्म के डायरेक्टर, प्रोडयूसर और पूरी टीम बहुत मेहनत कर रही है।’ बेबो के मुताबिक, ‘इस फिल्म में हॉरर के साथ साथ बोल्ड सीन्स हैं। बेडरूम के बेहद बोल्ड सीन्स हैं। मुझे ये सब सीन्स करने में कोई प्रॉब्लम नहीं हुई, क्योंकि मैं एक आर्टिस्ट हूं।’
गौरतलब है, कि बेबो ने लगभग तीन सालों तक मुंबई में खालिद रहमान ग्रुप में मॉडलिंग की है। कुछ छत्तीसगढ़ी और भोजपुरी फिल्मों में भी बेबो ने काम किया है। इसके बाद अब हिंदी फिल्म में नजर आएगी। बेबो मूलत: रायपुर की रहने वाली है।
Post a Comment