नाबालिग ने भगवान शिव को खुश करने काटकर चढ़ा दिया अपना जीभ

chhatishghadh news
जांजगीर चाम्पा। जिले से एक अंधविश्वास से जुड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने आंख की रोशनी तेज होने की चाह में अपनी जीभ काटकर शिव भगवान को चढ़ा दिया। घटना की जानकारी लगते ही नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम मांजरकुद का है।
नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उसकी बेटी की आंख कमजोर है और उसे कम प्रकाश में दिखाई नहीं देता है। इसके कारण वह काफी परेशान रहती थी। बेटी को भगवान शिव पर बहुत आस्था है बुधवार सुबह सुबह 8 बजे नहाने के लिए तालाब गई हुई थी। नहाने के बाद वह पूजा करने मंदिर गई और उसने भगवान को खुश करने के लिए अपनी जीभ चढ़ा दिया। इसके बाद नाबालिग खून से लतपथ होकर गिर गई। ग्रामीणों की नजर नाबालिग पर परने पर इसकी जानकारी परिजनों और डभरा थाने को दी
घटना की सूचना लगते ही नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपनी गाड़ी में बैठाकर नाबालिग को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रायगढ़ जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

No comments

Powered by Blogger.