दलित एक्ट के विरोध में किया चक्काजाम
आरा. गरीब सवर्णों के आरक्षण की मांग को लेकर और दलित एक्ट के विरोध में लोगों ने नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। जाम की वजह से आरा से पटना और बक्सर जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर दर शाम तक चक्काजाम जारी रखेंगे।
वोट बैंक की राजनीति कर रही सरकार
सवर्णों ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ वोटबैंक की राजनीति कर रही है। सरकार को लोगों की तरक्की से कोई लेना देना नहीं है, नेताओं को सिर्फ वोट चाहिए। प्रमोशन में अगर आरक्षण दिया जाएगा तो प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाएंगे। कई दलित धनाढ्य लोग भी आरक्षण का लाभ ले रहे हैं। गरीबी के आधार पर नौकरियों में आरक्षण दिया जाना चाहिए। लोगों का कहना है कि आरक्षण की वजह से देश के एक बहुत बड़े वर्ग की तरक्की का रास्ता बंद किया जा रहा है। आरक्षण की वजह से लाखों नौजवान सरकारी नौकरी से वंचित रह जाते हैं। सरकार से हमारी मांग है कि गरीब सवर्णों को आरक्षण दिया जाए। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक आंदोलन करते रहेंगे।

Post a Comment